Followers

जनता रखने लगी नेताओं-अफसरों के घटिया काम पर नजर, सेक्टर-22 में 5 दिन में आयी RMC रोड में दरार

faridabad-sector-22-rmc-road-broken-in-5-days-cm-announcement

फरीदाबाद, 30 अक्टूबर: जनता के खून पसीने से जुटाए गए टैक्स से ही सरकार विकास कार्य कराती है लेकिन नेता-अधिकारी और ठेकेदार मिलकर निर्माण सामाग्री में घटिया माल लगाकर मोटा कमीशन खाते हैं लेकिन जनता अब जागरूक हो रही है और नेताओं, नगर निगम और ठेकेदारों के काम पर नजर रखने लगी है। 

सेक्टर-22 में पांच दिन पहले सीमेंटेड RMC रोड बनायी गयी थी लेकिन कल कई जगह दरार दिखाई दी। जागरूक जनता ने तुरंत इसकी वीडियो बनाकर मीडिया के पास भेज दी। 

इस मामले में निगम अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार का ये काम अभी गारंटी पीरियड में है, अगर काम में कोई गड़बड़ी हुई है तो उसे दोबारा कराया जाएगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेक्टर-22 में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत सीवर, वाटर पाइपलाइन और रोड बनाने का काम जारी है। अगर जनता ऐसे ही जागरूकता के साथ काम पर नजर रखेगी तो कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम जरूर लगेगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: