फरीदाबाद, 30 अक्टूबर: अगर आप दो साल पुरानी बाइक शोरूम पर बेचने जाएंगे तो उसकी आधी कीमत लगाई जाएगी, भले ही बाइक खड़ी करके रखी गयी हो लेकिन तिगांव में एक एजेंसी वाले ने एक युवक को 2017 मॉडल की पुरानी बाईक बेच दी और पूरे पैसे भी ले लिए, जब दो दिन बाद बाईक का डेंट उड़ गया और उसकी शकल बदल गई तो युवक के होश उड़ गए।
युवक ने पहले एजेंसी से संपर्क किया और नयी बाईक देने को कहा लेकिन एजेंसी वाले ने नई बाइक देने से इंकार कर दिया तो इसकी शिकायत पुलिस में की गयी है।
संजीव कुमार निवासी तिगांव ने पुलिस थाने में दी गयी शिकायत में लिखा है - मैंने 20 अक्टूबर को लेबर चौक तिगांव स्थित ओम ऑटो मोबाइल से ग्लैमर बाइक खरीदी थी, मुझे बाईक की मैन्युफैक्चरिंग ईयर की जानकारी दिए बिना 2017 की बाइक दे दी। बाइक में लगी जंग को छुपाने के लिए पॉलिस किया गया ताकि मेरी नजर उसपर ना पड़े।
संजीव कुमार ने बताया कि दो दिन बाद जब बाइक की असली सूरत दिखी तो मैंने एजेंसी से संपर्क किया और उनसे नयी बाइक देने के लिए कहा तो उन्होंने मना करते हुए कहा कि हम आपका 2019 का रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, अब बाइक नहीं बदली जा सकती।
शिकायतकर्ता संजीव कुमार का कहना है कि अगर एजेंसी वाले मुझे नयी बाईक दे दें तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है, मैंने इनसे नई बाइक देने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया इसलिए मुझे पुलिस में शिकायत करनी पड़ी।
Post A Comment:
0 comments: