फरीदाबाद, 20 अक्टूबर: फरीदाबाद के चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सेक्टर 21 C में 4 कारों के चारों टायर चोरी कर लिए। यह घटना सेक्टर-21 C में मकान नंबर 112 के पास की है।
कारों के टायर चोरी होने से लोग हैरान हैं। लोगों में डर फ़ैल गया है कि पता नहीं उनकी कार के टायर कब चोरी हो जाएं। लोगों की नींद उड़ गयी है।
टायर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने कार के नीचे ईंटे लगाकर कार को ऊपर उठा लिया और आसानी से टायर खोलकर ले गए। देखने पर ऐसा लग रहा है कि इस घटना को कई चोरों ने मिलकर अंजाम दिया है.
Post A Comment:
0 comments: