फरीदाबाद, 15 अक्टूबर: भाजपा ने ललित नागर को तिगांव से हराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की रैली हुई, उसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली हुई, कल बल्लभगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की रैली हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की गयी।
भाजपा ललित नागर को वापसी का कोई मौक़ा नहीं देना चाहती इसलिए बची हुई ताकत भी झोंकी जाएगी। कल गृह मंत्री अमित शाह की रैली का प्रोग्राम है। भाजपा किसी भी कीमत पर ललित नगर को दोबारा विधायक नहीं बनने देना चाहती इसलिए उनके खिलाफ सभी बड़े नेताओं की रैलियां करवाई जा रही हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर की 2014 विधानभा चुनाव में मामूली वोटों से हार हुई थी इसलिए भाजपा यह मानकर चल रही है कि अगर इस बार पहले से थोड़ी ज्यादा ताकत लगा दी जाए तो राजेश नागर की जीत हो सकती है। राजेश नागर भी इस बार खूब मेहनत कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: