Followers

4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया DCP को ब्लैकमेल करने का आरोपी इंस्पेक्टर अब्दुल शाहिद

inspector-abdul-shahid-4-days-police-remand-dcp-suicide-case

फरीदाबाद: स्वर्गीय विक्रम कपूर आत्महत्या केस में आरोपित निलंबित इंस्पेक्टर अब्दुल शहीद को कोर्ट में पेश किया।

केस की तफ्तीश कर रहे एसआईटी मेंबर इंस्पेक्टर विमल राय  की टीम ने आरोपित इंस्पेक्टर को माननीय शिवानी की अदालत में पेश किया।

एसआईटी  की टीम ने अदालत से मांगा 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड। माननीय कोर्ट ने 4 दिन का पुलिस रिमांड किया मंजूर।

पुलिस रिमाण्ड के दौरान इस केस से सबधित सभी तरह के साक्ष्य जुटाए जाएगे।

उपरोक्त केस में एफआईआर में नामजद अब्दुल शहीद को कल पूछताछ के बाद निलंबित कर, गिरफ्तार किया गया था

अभी इस केस में तफ्तीश की जा रही है पूछताछ के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे.

इस मामले में फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वकील एलएल पाराशर ने पुलिस की तरफ से पैरवी करते हुए आरोपी की 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी जिनकी बातों पर गौर करते हुए कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: