Followers

तेनालीरामा और भाभी जी.. के एक्टर सोहित विजय सोनी ने फरीदाबाद टाउन पार्क में मनाया रक्षाबंधन

sohit-vijay-soni-rakshabandhan-in-sector-12-town-park-faridabad

फरीदाबाद: भाभी जी घर पर हैं और तेनालीरामा में अपनी कलाकारी का जलवा दिखाकर फरीदाबाद का नाम देश विदेश में चमकाने वाले फरीदाबाद के बेटे सोहित विजय सोनी ने रक्षाबंधन का त्यौहार फरीदाबाद के सेक्टर-12 टाउन पार्क में मनाया.

सोहित ने अपनी बहनों से टाउन पार्टी में राखी बंधवाई और फरीदाबाद वासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे फरीदाबाद से इतना प्यार है कि होली-दिवाली और रक्षाबंधन मुझे फरीदाबाद खींच लाता है और मुंबई में व्यस्त रहने के बावजूद भी मैं फरीदाबाद के लिए समय निकाल लेता हूँ.

सोहित विजय सोनी ने बताया कि तेनालीरामा के बाद तेनालीरामा पार्ट-2 शुरू होने वाला है जिसमें उनका किरदार बदल जाएगा और वे पहले से अधिक प्रभावशाली भूमिका कर सकेंगे, इससे वे देश विदेश के साथ साथ फरीदाबाद वालों का भी बढ़िया मनोरंजन कर सकेंगे. इसके अलावा उन्हें अन्य सीरियल और फिल्म भी मिलने वाली हैं.

टाउन पार्क में सोहित विजय सोनी का पूरा परिवार उनके साथ था. सोहित ने अपने परिवार के साथ फोटो करवाकर इस यादगार पल को फोटो में कैद कर लिया.

sohit-vijay-soni-image
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: