फरीदाबाद: जिला बार रूम मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बार काउंसिल के मेंबर सुरेंद्र शर्मा, जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान संजीव चौधरी व सचिव नरेंद्र पाराशर द्वारा जिला बार फरीदाबाद की क्रिकेट टीम की ड्रेस लांच की गयी.
इस मौके पर प्रधान संजीव चौधरी ने कहा कि खेलने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता हैँ बल्कि भाई चारे की भावना को भी बढ़ावा मिलता हैँ, इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित बार कॉउन्सिल के मेंबर सुरेंद्र शर्मा ने कहा की बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा इस बात पर विचार कर रही है कि पंजाब और हरियाणा मे जोनल स्तर पर टीम त्यार की जाएगी और उनका टूर्नामेंट कराया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि हमारा प्रयास होगा जल्द ही जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद की क्रिकेट टीम का मैच प्रशासन, पुलिस व पत्रकारों की टीमों के साथ होगा. ये मैच सद्भावना व मैत्री मैच होंगे.
इस अवसर पर अतिरिक्त सचिव सर्वेश कौशिक, उप प्रधान देबू कपासिया, सयुंक्त सचिव विपिन यादव कोषाध्यक्ष सचिन, रवि शर्मा, विश्वेन्द्र अत्री, सुभाष राणा, संदीप नरवत, रचित गोयल, मनीष नागर, रविंदर चंदीला, पवन पाराशर, राधे श्याम, सैय्यदनवाज व जिला फरीदाबाद बार की क्रिकेट टीम के खिलाडी मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: