Followers

तिगांव में चोरों की इतनी बढ़ गयी हिम्मत, शीशराम नागर के घर कुत्ते और महिलाओं को बेहोश करके लूटा

faridabad-tigaon-chori-loot-sheeshram-nagar-16-august-2019-night

फरीदाबाद: वैसे तो तिगांव विधानसभा में रोजाना चोरी और लूट की वारदातें हो रही हैं और इन वारदातों से जनता इतनी परेशान हो चुकी है कि रोड जाम करके अपना आक्रोश जताना पड़ रहा है. पुलिस चोरी की वारदातों को रोक नहीं पा रही है और ना ही चोरों को कड़ी सजा मिल पाती है.

तिगांव में पथवारी मंदिर के पास एनिमल हॉस्पिटल के पास रहने वाले शीशराम नागर के यहाँ आज चोरी की वारदात हुई, हैरानी इस बात पर हो रही है कि चोरों ने घर के बाहर बंधे कुत्ते को बेहोश किया उसके बाद घर के अन्दर सो रही महिलाओं को बेहोश करके उनके पहने हुए गहने - सोने की दो चैन, तीन जोड़ी झुमके, एक अंगूठी और दो मोबाइल फोन लूट लिए.

इस वारदात से लोग नाराज हो गए क्योंकि चोरों ने अपनी हद पार करते हुए लोगों को बेहोश करके लूट की है, सुबह लोगों ने रोड जाम कर दिया, दो घंटे तक पुलिस नहीं आयी जिसकी वजह से लोग और नाराज हो गए और पुलिस के आने के बाद पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया, अब देखते हैं कि चोरों से पुलिस किस प्रकार से निपटती है. देखें वीडियो -

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: