Followers

पृथला की जनता चाहती है समर्पित भाजपा नेता को मिले टिकट, क्या मुराद पूरी करेंगे मोदी-शाह, या..?

prithla-vidhansabha-online-survey-result-tekchand-sharma-want-bjp-ticket

फरीदाबाद: पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा अपने क्षेत्र में करीब 2500 करोड़ रुपये के विकास का दावा करते हैं, लेकिन पृथला क्षेत्र की जनता शायद उनके काम से खुश नहीं है. 2014 विधानसभा चुनाव में उनकी बसपा के टिकट पर जीत हुई थी लेकिन राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद उन्होंने मनोहर सरकार से मिलकर अपने क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया. वह दावा करते हैं कि वे मनोहर सरकार से पृथला क्षेत्र के विकास के लिए 2500 करोड़ रुपये लाये हैं.

टेकचंद शर्मा ने भले ही 2500 करोड़ रुपये का विकास कराया है लेकिन क्षेत्र की जनता इस बार किसी और भाजपा उम्मीदवार को टिकट देने की मांग कर रही है, ये बताना भूल गया कि टेकचंद शर्मा अब भाजपा में शामिल हो गए हैं. वह भाजपा से टिकट भी चाहते हैं. इसी को देखते हुए हमने पृथला विधानसभा क्षेत्र की जनता की राय जानने के लिए अपने फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ पेज पर एक ऑनलाइन पोल किया.

आपको बता दें कि फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ के फेसबुक पेज पर जिले में सबसे अधिक फॉलोवर (1.36 लाख फॉलोवर) हैं इसलिए ऑनलाइन पोल हमेशा सटीक बैठता है, इसका उदाहरण इसी बात से मिल जाता है कि हमने लोकसभा चुनाव से पहले कृष्णपाल गुर्जर के लिए सर्वे किया था, हमारे रिजल्ट में आया था कि कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में करीब 70 फ़ीसदी मतदान होगा जो सच साबित हुआ, हमारा सर्वे एकदम सटीक रहा, कृष्णपाल गुर्जर को 68 फ़ीसदी वोट मिले और उनकी 6 लाख से भी अधिक वोटों से जीत हुई. 

हमने पृथला विधानसभा के ऑनलाइन पोल में पाठकों से पूछा - सच सच बताना दोस्तों, टेकचंद शर्मा को #PrithlaVidhansabha से BJP टिकट मिलना चाहिए या किसी अन्य इमानदार भाजपा नेता को, अगर टेकचंद शर्मा का काम अच्छा रहा है तो उनके नाम पर क्लिक करें.. अगर उनका काम बुरा है तो दूसरे विकल्प पर.

इस सर्वे में 22 फ़ीसदी लोगों ने टेकचंद शर्मा में पक्ष में वोट दिया जबकि 78 फ़ीसदी लोगों ने उनके खिलाफ. 78 लोगों के अनुसार किसी और भाजपा नेता को टिकट मिलनी चाहिए. देखिये रिजल्ट - 



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पृथला विधानसभा से कई भाजपा नेता वर्षों से मेहनत कर रहे हैं, टेकचंद शर्मा के भाजपा में आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है, इस समय सोहनपाल सिंह छोकर और नयनपाल रावत रेस में आगे चल रहे हैं, अगर गौर से देखें तो टेकचंद शर्मा, सोहनपाल सिंह और नयनपाल रावत ही रेस में हैं, अब देखते हैं कि भाजपा आलाकमान टीमों में से किसको टिकट देता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: