फरीदाबाद,14 अगस्त: स्थानीय हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय द्वारा बुधवार को सेक्टर - 12 के कन्वेंशन सेंटर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 3 से 6 वर्ष के ऐसे बच्चों को आयु के ऐसे बच्चों को शामिल किया गया , जो आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत हैं ।प्रतियोगिता में अनेक बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक सोनल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी प्रेरित होते हैं। बच्चों में शुरू से ही प्रतियोगिता की भावना पैदा होती है, जोकि आधुनिक युग में प्रतियोगिता आति आवश्यक है । प्रतियोगिता ही मनुष्य के जीवन में आगे बढ़ने में प्रेरणादायक सिद्ध होती है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू शर्मा, जिला महिला बाल विकास जिला अधिकारी मीनाक्षी चौधरी शकुंतला रखेजा, सुपरवाइजर श्रीमती सुशीला, मीरा, अनीता गाबा सहित बच्चों के मां बाप तथा आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रहीं।
Post A Comment:
0 comments: