फरीदाबाद: ये चार बच्चे जिनकी उम्र 16 से 17 साल है जोकि संजय कॉलोनी व नंगला गुर्जर फरीदाबाद के रहने वाले हैं जो कि अपने घर से 5 -7 दिन से लापता है. इन्हें ढूंढने के लिए पुलिस सामाजिक संस्थाएं और परिवार की तरफ से काफी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. बच्चों के नाम गौरव, गोविंद, शुभांशु, अनिकेत हैं.
इनके बारे में सूचना मिलती है तो बताएं बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और अगर वह चाहे तो उसकी गोपनीयता रखी जाएगी.
बच्चों के परिजनों ने भी गायब हुए बच्चों से अपील की है - बेटा अगर तुम भी यह मैसेज पढ़ो, वीडियो देखो तो अपने घर आ जाओ, तुम्हारे परिवार का बहुत बुरा हाल है, अगर तुम्हें कोई समस्या परेशानी है स्कूल की तरफ से या घर की तरफ से उसको दूर किया जाएगा और कोई परिवार वाला तुमसे कुछ नहीं कहेगा अपने परिवार का ध्यान रखना और प्लीज घर आ जाओ सभी लौट के.
स्टेट क्राइम ब्रांच फरीदाबाद के ASI अमर सिंह ने भी बच्चों को ढूंढने में मदद की अपील की है. अगर किसी को ये बच्चे कहीं दिखाई दें तो मोबाइल 9729079080, Ct. Parvesh 9873028642 पर सम्पर्क करे या Missing children delhi ncr फेसबुक पेज पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments: