फरीदाबाद: जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने के बाद फरीदाबाद में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, वैसे तो फरीदाबाद में कोई भी विरोध देखने को नहीं मिला है फिर भी फरीदाबाद पुलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है, संवेदनशील क्षेत्रों में फ़ोर्स की उपस्थिति बढ़ा दी गयी है.
फरीदाबाद पुलिस ने मीडिया के माध्यम से सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है की कोई भी किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं या भड़काऊ मैसेज ना डालें, फरीदाबाद पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी तरह के उचित प्रबंध किए गए हैं। सभी थाना प्रबंधक को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्राधिकार में अलर्ट रहें।
आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में धारा 370 को हटाने का संकल्प पेश किया, उन्होंने जैसे ही जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने का बयान दिया वैसे ही विपक्ष के होश उड़ गए और उसके बाद राज्य सभा में हंगामा शुरू हो गया.
अमित शाह ने कहा कि – महोदय, मैं संकल्प प्रस्तुत करता हूँ कि ये सदन अनुच्छेद 370 (3) के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी की जारे वाली निम्नलिखित अधिसूचना की सिफारिश करता है, संविधान के अनुच्छेद 370 (3) के अंतर्गत खंड 1 के अनुच्छेद 370 (3) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति संसद की सिफारिश पर ये घोषणा करते हैं कि यह दिनांक – जिस दिन भारत के राष्ट्रपति द्वारा इस घोषणा पर हस्ताक्षर किये जाएंगे और इसे सरकारी गैजेट में प्रकाशित किया जाएगा उस दिन से अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे सिवाय खंड 1 के.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक-2019 भी पेश किया जिसका मतलब है कि जम्मू-कश्मीर का फिर से पुनर्गठन किया जाएगा, जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बाँट दिया गया है, जम्मू-कश्मीर अलग केंद्र शासित राज्य बनेगा और लद्दाख अलग केंद्र शासित राज्य बनेगा.
Post A Comment:
0 comments: