Followers

15 महिला पुलिसकर्मी बनीं थानेदार, ACP धारणा यादव ने दी शुभकामनाएँ

faridabad-poilce-15-women-police-become-inspector-acp-dharna-yadav

फरीदाबाद: एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन धारणा यादव ने आज अपने कार्यालय में 15 महिला मुख्य सिपाहियों को थानेदार के पद पर पदोन्नत होने शुभकामनाएं दी। 

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देश पुलिस आयुक्त कार्यालय के आदेश अनुसार सहायक उप निरीक्षक बनने वाली महिला थानेदार पवित्रा शर्मा,  नीलम यादव, मुनीश,  मोनिका, सोनिका, सुरेश बाला, संगीता, बबीता, गीता अंजू, विधि,  मोनिका, विमलेश व मुनीष के कंधे पर स्टार लगाकर उनको बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा कि प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारियां भी आती हैं और अपनी जिम्मेवारी को अच्छे से निभाए व पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाएं। इस मौके पर महिला थाना सेक्टर 16 प्रभारी सुनीता महिला थाना एनआईटी प्रभारी सीमा व सब इंस्पेक्टर बबीता भी मौजूद थी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: