Followers

क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, कई वाहन भी बरामद

crime-branch-sector-65-arrested-2-vahan-chor-4-august-2019

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त संजय कुमार के निर्देश अनुसार डीसीपी क्राइम राजेश कुमार के आदेश पर वाहन चोरी पर लगातार अंकुश लगाने का प्रयास करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की प्रभारी लाजपत की  टीम ने 2 ऐसे वाहन चुराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो अपनी अय्याशी व नशे की पूर्ति के लिए रात के समय  मकान के बाहर खड़े हुए वाहनों को चोर चाबी की सहायता से आसानी से चोरी करके ले जाते थे और उनको अपने शौक की पूर्ति के लिए  थोड़े ही पैसों में बेचकर  पैसों को नशे आदि में खर्च कर देते थे.

ये आरोपी पहले भी कई बार चोरी की वारदात में जेल जा चुके हैं. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 10 से 15 मुकदमें दर्ज है. आरोपियों को कल दिनांक 3.8.19  को दोनों  नाकाबंदी बाईपास रोड कैली मोड़ से चोरी सुधा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार गिरफ्तार किया।

1. दीपक पुत्र वीरेंद्र भगत निवासी झाड़सेतली  बल्लभगढ़ फरीदाबाद 
2.कुलदीप @ पगला पुत्र शीशपाल निवासी गली नंबर 4 विष्णु कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद 

आरोपियों को निम्न मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है 

1. मुकदमा नंबर 220 दिनांक 23.7.19 धारा 379 ipc थाना सेक्टर 17 फरीदाबाद 
2.मुकदमा नंबर 396 दिनांक 15.7.19 धारा 379 थाना शहर बल्लभगढ़ 
3.मुकदमा नंबर 395 दिनांक 27-7 -19 धारा 379 ipc ps. सदर बल्लभगढ़ 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से 2 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस व 1 इको कार बरामद कर जेल भेजा गया
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: