Followers

हजारों गरीबों का जमा रूपया लूटकर भाग चुकी घोटालेबाज कंपनी रतन-श्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज

fariadbad-police-lodge-fir-against-ratan-shree-ashutosh-singh-ratan

फरीदाबाद: शहर के सैकड़ों लोगों के अरबों रूपये लेकर भागने वाली फ्रॉड कंपनी रतनश्री के मालिक आशुतोष सिंह रतन और उसके अन्य साथियों के खिलाफ धोखेबाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है. सेक्टर-31 में IPC की धारा 420, 406, 120B, 3 Haryana Protection of interest of Depositers in Financial Establishment act - 2013 के तहत मुकदमा नंबर 362 दर्ज किया गया है.

इस ठगी को लेकर एडवोकेट विश्वेन्द्र अत्री और एडवोकेट राजेश कुमार झा और एडवोकेट संदीप कौशिक के नेतृत्व में हाल में सैकड़ों लोग पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दफ्तर पहुंचे थे। लोगों ने पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत दी और कहा कि लगभग डेढ़ साल पहले खुली कंपनी ने फरीदबाद के हजारों लोगों से लगभग 300 करोड़ ठग लिए हैं। पुलिस आयुक्त ने लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए थे। अब इस मामले को लेकर एक एफआईआर दर्ज  हो गई है। 

FIR में दी गयी सूचना नीचे दी गयी है

ashutosh-singh-ratan-fraud
इस मामले पर बातचीत करते हुए वकील विश्वेन्द्र सिंह अत्री और वकील राजेश झा ने कहा कि इस कंपनी ने हजारों लोगों के रुपये जमा कर रखे हैं. रोजाना हमारे पास 20-30 लोग अपनी शिकायत लेकर आते हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, हम चाहते हैं कि दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो ताकि जनता को धोखा देने वाले धोखेबाजों और ठगों को सबक मिल सके.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: