Followers

LN पाराशर ने की इलाका मजिस्ट्रेट के पास शिकायत, भ्रष्ट तहसीलदारों, भू-माफियाओं पर दर्ज करो FIR

advocate-ln-parashar-file-complaint-against-corrupt-tahsildar-faridabad

फरीदाबाद: शहर के भ्रष्ट अधिकारियों ने शहर को बरबाद करने में अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी है और कई विभागों में जमकर भ्रष्टाचार जारी है। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एलएन पाराशर का जिन्होंने कहा कि मैंने कई अधिकारियों की शिकायत सबूत के साथ सरकार से की और सरकार ने इन भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद हाल में मैंने कई अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करवाई थी लेकिन उस मामले में भी अधिकारियों को बचाया जा रहा है। पाराशर ने कहा कि फरीदाबाद की तहसीलों पर सब तहसीलों में अब भी भ्रष्टाचार नहीं रुका जिसके बाद मैंने  अब फरीदाबाद की अदालत में तहसील के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ याचिका दायर की है।
याचिका में क्या लिखा गया है पढ़ें,

न्यायालय श्रीमान् इलाका मजिस्ट्रेट , फरीदाबाद ।
एल.एन.पाराशर , एडवोकेट पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएषन, अध्यक्ष न्याय सुधार संघर्श समिति, चैम्बर नं0 382, लायर्स चैम्बर बिल्डिंग, सैक्टर-12, फरीदाबाद ।
---मुस्तगीस
बनाम

1-श्री गगन दीप सिंह पुत्र सरदार मनजीत सिंह, निवासी मकान नं0 जे-192, विकासपुरी, नई दिल्ली ।   
2-प्रियंका पत्नी श्री कुनाल किषन, निवासी गाॅंव चन्दनपुरा, पोस्ट आफिस जयमलपुर, जिला मुंगर ।
3-तहसीलदार फरीदाबाद, सैक्टर-12, जिला फरीदाबाद । 
4-रजिस्ट्री क्र्लक, सब रजिस्ट्रार तहसील कार्यालय, सैक्टर-12,
  फरीदाबाद ।
5-व अन्य स्टाॅफ सब रजिस्ट्रार तहसील कार्यालय, सैक्टर-12,
  फरीदाबाद ।
6-अन्य मुल्जिमान
------मुलजिमान/दोशीयान
इस्तगासा जेरे धारा 420/467/468/471/409/120बी,217,218,
219 भा0द0सं0

थाना: सैण्ट्रल, फरीदाबाद।
श्रीमान जी,
मुस्तगीस निम्नलिखित निवेदन करता है कि:-
1- यह कि मुस्तगीस पेषे से वकील है और उपरोक्त पते पर बतौर वकील प्रैक्टिस करता है व न्यायिक सुधार संघर्श समिति का अध्यक्ष है व फरीदाबाद में हो रहे घोटाले व सरकारी विभागो में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाता आ रहा है व फरीदाबाद की जनता के लिए समाज कल्याण के कार्य निषुल्क जनता की भलाई के लिए करता चला आ रहा है ।
2- यह कि प्रार्थी काफी समय से फरीदाबाद में हो रहे भ्रश्टाचार व सरकारी विभागों में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाई है व बिल्ड़रों व सरकारी विभागो के गैरकानूनी कारनामो को उजागर भी किया है ।
3-यह कि मुस्तगीस को पता चला कि मुल्जिमान नं0 1 व 2 ने आॅनलाईन 150000/-रूपये का स्टाम्प पेपर लेकर जिसका जी.आर.एन. 18985188, सर्टीफिकेट नं0 म्0च्2016म्300 दिनांक 16-05-2016 जो बी.पी.टी.पी. पार्कलैंडस प्राइड लिमिटेड, व राजकुमार निवासी 1465 ब्लाक-ई, डबुआ कालोनी, एन.आई.टी. फरीदाबाद किसी अन्य व्यक्तियों के नाम पर जारी किया गया था पर जाली व फर्जी तरीके से उसी सर्टीफिकेट नंबर म्0च्2016म्300 पर 1,50,000/-रूपये के स्टाम्प डियूटी दिनांक 16-05-2016 की दिखाकर एक फर्जी रजिस्ट्री संख्या 1898 दिनांक 16-05-2016 जो कि रिहायषी प्लाॅंट नं0 1314(सी.पी), रकबा 176 वर्गगज जिसका कुल कवर्ड ऐरिया लगभग 625 वर्गफुट सैक्टर-49, सैनिक कालोनी, फरीदाबाद में है मुल्जिमान नं0 3 के कार्यालय से फोटो एवं मोहर लगाकर तथा मुल्जिमान नं0 3 से साजबाज होकर फर्जी रजिस्ट्री तहसील कार्यालय, फरीदाबाद से करा ली । जबकि उस समय सैनिक काॅलोनी की रजिस्ट्री विभाग द्वारा बन्द थी । जो बाद में पता चला कि यह रजिस्ट्री इस स्टाम्प पेपर जिसका जी.आर.एन. 18985188, सर्टीफिकेट नं0 म्0च्2016म्300 दिनांक 16-05-2016 वो तहसील कार्यालय सैक्टर-12, फरीदाबाद में पंजीकृत ही नहीं है व इसके बाद मुस्तगीस को पता चला कि यह स्टाम्प पेपर 150000/-रूपये का दिनांक 16-05-2016 को सटीफिकेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेट नं0 म्0च्2016म्300 तो बी.पी.टी.पी. पार्कलैंडस प्राइड लिमिटेड, व राजकुमार निवासी 1465 ब्लाक-ई, डबुआ कालोनी, एन.आई.टी. फरीदाबाद किसी अन्य व्यक्तियों के नाम पर जारी किया गया जिसका दुरूपयोग करके व सोची समझी साजिष के तहत जाली व फर्जी रजिस्ट्री 150000/-रू0 के स्टाम्प पेपर पर सरकारी राजस्व की चोरी कर 150,000/-रूपये के स्टाम्प पेपर की दिखाकर तैयार करके मुल्जिमान नं0 3 के साथ साजबाज होकर, सुनियोजित तरीके से व सोची समझी रणनीति के तहत पंजीकृत करायी । मुल्जिमान नं0 1 व 2 व सरकारी विभाग के अधिकारियों के साथ साजबाज होकर व उनके पद का दुरूपयोग करके व अपना राजनेताओ से अपने आपको उनका करीबी बताकर अपने हक व फायदे में कार्य करा लेते हैं जिससे सरकार को करोड़ो रूपये की इंकम टैक्स चोरी व स्टाम्प डियूटी चोरी व जी.एस.टी.चोरी की है जिससे कि सरकारी राजस्व को क्षति पहुॅंचाई   है ।

4- यह कि उपरोक्त मल्जिमानो ने आपस में साजबाज होकर व सोची समझी रणनिति के तहत किसी अन्य व्यक्ति को जारी 1,50,000/-रूपये का स्टाम्प पेपर पर मु0 1,50,000/-रूपये का स्टाम्प पेपर दिखाकर सरकारी राजस्व की चोरी करके अपनी फर्जी रजिस्ट्री तैयार करवा कर उसको दोशी नं0 3 ता 7 के साथ साजबाज होकर व उनके पद का दुरूप्योग करके फर्जी कागजात तैयार करके रजिस्ट्री पंजीकृत करवा ली व स्टाम्प पेपर एवं जी.एस.टी. एवं इंकम टैक्स की चोरी करके, सरकारी राजस्व को लाखों रूपये का नुकसान पहंुॅचाया है ।
5- यह कि मुस्तगीस ने इस बाबत दरखास्त पुलिस आयुक्त महोदय, फरीदाबाद एवं अन्य आला अधिकारियों को भी दी थी । यह कि मुल्जिमानों के आला अधिकारियों व राजनेताओ से भी संबंध हैं जिसका फायदा उठाकर वह सरकारी विभागो के अधिकारियों पर नाजायज दबाव बनाकर व उन्हें मोटी रकम देकर अपने अनुसार कार्य करवा रहे हैं ।
6- यह कि दरखास्त की कापी जो मुस्तगीस ने आला अधिकरियों को दी थी, दरखास्त की कापी व स्टाम्प पेपर व रजिस्ट्री की कापी इस्तगासा के साथ लफ हजा है । दरखास्त पर कार्यवाही ना होने पर इस्तगासा पेष अदालत है।
       
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मुल्जिमान के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे व मुल्जिमान के खिलाफ जेर धारा 420/467/468/471/409/120बी, 217,218,219 भा0द0सं0 में मुकदमा दर्ज किया जाये । जनाब की अति कृपा होगी ।

दिनांक:      मुस्तगीस

एल.एन.पराषर, एडवोकेट पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएषन, अध्यक्ष न्याय सुधार संघर्श समिति, चैम्बर नं0 382, लायर्स चैम्बर बिल्डिंग, सैक्टर-12, फरीदाबाद ।
द्वारा अधिवक्ता:-

हितेष पराषर, संजीव तंवर
एड़वोकेटस, फरीदाबाद ।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: