Followers

बच्चा और उसके नाना को कुचलने वाले बिजनेसमैन के बेटों को नहीं मिली कोई सजा, पीड़ित दुखी और परेशान

sector-18-mor-bypass-road-accident-no-action-victim-not-get-justice

फरीदाबाद: सेक्टर-18 मोड़ के पास बायपास रोड पर पिछले महीनें 15 जून को सड़क दुर्घटना में एक 4 वर्षीय बच्चे ज्ञान और उसके नाना रमेश की मौत हो गयी थी. दोनों को कुचलने वाले तीन आरोपियों को भीड़ ने तुरंत पकड़ लिया था और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया था. 

तीनों की फरीदाबाद के बिजनेसमैनों के बेटे हैं, मुख्य-आरोपी आर्यन पुत्र विनोद अग्रवाल, सेक्टर 7 का निवासी है. पुलिस ने गिरफ्तार करने के बावजूद भी तीनों को आजाद कर दिया, पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है. अब यह मामला SC/ST कमीशन, ह्यूमन राईट कमीशन और सुप्रीम कोर्ट के पास जाने वाला है. एकलव्य संगठन के प्रदेशध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. देखिये वीडियो.



FIR दर्ज लेकिन कार्यवाही नहीं

इस मामले में फरीदाबाद ओल्ड पुलिस थाने में FIR नंबर 218, धारा 279, 304A के तहत दर्ज हुई है, FIR में दी गयी सूचना नीचे दी गयी है - 

मैं उर्मिला उम्र 52 साल, पत्नी रमेश निवासी प्रेम नगर झुग्गी, सेक्टर-18, बाईपास रोड की रहने वाली हूँ. मेरे एक लड़का और तीन लड़की हैं, सभी शादी शुदा हैं. 15 जून 2019 को करीब 6 बजे मेरा पति रमेश (उम्र 54 साल) और मेरा नवासा ज्ञान (उम्र 4 वर्ष) रोड किनारे चारपाई पर बैठे हुए थे, मैं घर के अन्दर से चाय देने के लिए जो ही बाहर आयी तो बल्लभगढ़ की तरफ से एक कार चालक अपनी कार को तेज और लापरवाही से चलाता हुआ लाया और नीचे कच्चे में ले जाकर चारपाई पर बैठे मेरे पति और नाती ज्ञान को सीधी टक्कर मारी.

टक्कर मारते ही कार वहां पर रुक गयी और मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठी हो गयी. टक्कर लगने के बाद मेरे पति की मौके पर ही मौत हो गयी और मेरे नवासे को पडोसी लोग इलाज के लिए QRG हॉस्पिटल ले गए जहाँ पर उसकी भी मौत हो गयी.

मौके पर खड़ी गाडी का नंबर HR51-BB 6927 हौंडा अमेज व चालाक का नाम आर्यन पुत्र विनोद अग्रवाल, निवासी मकान नंबर 1598, सेक्टर-7E फरीदाबाद है. चालाक ने गाडी को गफलत, लापरवाही से चलाकर एक्सीडेंट किया है. कार में कर्ण पुत्र राकेश निवासी मकान नंबर 1498, सेक्टर-14 एवं लवेश पुत्र नितय अग्रवाल, मकान नंबर 1163, सेक्टर-17 फरीदाबाद भी बैठे थे. 

शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी थी लेकिन अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई है, कुछ लोगों ने पीड़ितों को दोषियों से कुछ हर्जाना दिलाने का भरोसा दिया था लेकिन अभी तक पीड़ितों की कोई मदद नहीं हो पायी है. गरीब लोग दौड़-भाग करके परेशान हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: