Followers

शहर में बढती जा रही CNG वाहनों की संख्या, फिलिंग पम्प की बढ़ने लगी मांग, लाइन में लगते हैं घंटों

faridabad-cng-vehicle-increasing-filling-pump-very-less-hindi-news

फरीदाबाद: डीजल की गाड़ियों में 10 साल की लिमिट से शहर में CNG वाहनों की संख्या लगातार बढती जा रही है. CNG वाहन माइलेज भी अधिक देते हैं इसलिए लोग पेट्रोल-CNG वाहनों को अधिक महत्व देने लगे हैं.

जैसे जैसे CNG वाहनों की संख्या बढती जा रही है, फिलिंग स्टेशनों पर लम्बी लम्बी लाइनें भी लगने लगी हैं. कई बार लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है. अब शहर में CNG फिलिंग स्टेशनों को बढाने की मांग होने लगी है.

बाईपास पर तीन पंप है, तीनों पर लंबी लाइनों से बाईपास पर अक्सर जाम जैसे हालात बने रहते हैं। नगर निगम के उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने जिला उपायुक्त को पत्र भेजकर सीएनजी फिलिग पंप बढ़वाने की मांग की है ताकि वाहन चालकों को राहत मिल सके। एक सीएनजी पंप के सुपरवाइजर ने बताया कि सुबह 4 बजे से ही वाहन आ जाते हैं और रात करीब 11 बजे के बाद ही पंप खाली हो पाता है। एक पंप पर रोजाना 2 हजार से अधिक वाहनों में गैस भरी जाती है। इस कारण अक्सर प्रेशर कम हो जाता है। 

शहर में इस समय करीब 15 सीएनजी के स्टेशन हैं। इनमे राष्ट्रीय राजमार्ग, सेक्टर-9, 17, 24, क्राउन प्लाजा के सामने, सेक्टर-20ए, बी, एस्कॉ‌र्ट्स कंपनी के सामने, यामाहा फैक्ट्री के सामने, सीकरी के पास व बाईपास रोड पर हैं, कुछ नहरपार हैं. इन स्टेशनों से प्रतिदिन 40 हजार से अधिक वाहन गैस भरवाने आते हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: