Followers

36 बिरादरी के लाडले नेता हुड्डा की लोकप्रियता से घबरा गयी BJP, किया जा रहा परेशान: राजेश खटाना

advocate-rajesh-khatana-attack-bjp-sarkar-for-hudda-land-scam-case

फरीदाबाद: राजेश खटाना एडवोकेट इंचार्ज हरियाणा युवा कांग्रेस लीगल विभाग ने जारी एक बयान में कहा को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर हुड्डा की लोकप्रियता को देखकर बीजेपी सरकार बोखला गई है और उसका हजम नहीं कर पा रही है.

राजेश खटाना ने कहा कि आज भी पूरे हरियाणा में हुड्डा 36 बिरादरी के बहुत ही लाड़ले नेता है जिस कारण आगामी विद्यानसभा में अपनी सम्भावित हार का डर बीजेपी को अभी से सत्ता रहा है क्योंकि हरियाणा की जनता ने हुड्डा की पुन सत्ता में लाने का मन बना लिया है यही कारण है की वर्तमान सरकार कांग्रेस की भावी मुख्यमंत्री श्री हुड्डा को परेशान कर रही है और सरकार की इस कार्यवाही से हरियाणा की जनता में पूरा रोष है जनता आगामी चुनावो में इसका बदला लेगी और इस झूठी सरकार को जड़ से उखड देगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जमीन घोटाले में CBI ने हुड्डा पर शिकंजा कस दिया है, कल हुड्डा से कई घंटे पूछताछ हुई है, खट्टर सरकार हुड्डा को बक्शने के मूंड में नहीं दिख रही है इसलिए कांग्रेस नेता बदले की कार्यवाही का आरोप लगा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: