Followers

फरीदाबाद में आज लगी है लोक अदालत

lok-adalat-in-faridabad-on-13-july-2019

फरीदाबाद, 13 जुलाई: सेशन जज कम ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन में 13 जुलाई 2019 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मुख्य जुडिशियल मजिस्ट्रेट कम ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मोना सिंह ने दी ।

उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में चेक बाउंस, वैवाहिक झगड़े तथा सिविल वक्रिमिनल मामलों का निपटारा आपसी समझौते से कराया जाएगा। चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट श्रीमती मोना सिंह ने आगे बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत  में कोई भी अपने  केस को मजिस्ट्रेट के सामने दरखास्त लगा कर के लोक अदालत में लगवा सकता है।उन्होंने बताया कि लोक अदालत के फैसलों का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि इसके फैसलों की  कहीं  अपील नहीं होती। जिससे आपसी भाईचारा बना रहता है और  समय की बचत व पैसे की बचत होती है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 13 जुलाई शनिवार को अतिरिक्त न्यायिक जज सरताज बसवाना की अदालत में सभी फैमिली मैटर, अतिरिक्त जिला न्यायिक जज राजेश गर्ग की अदालत में सभी एमए सीटी के केस, इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल कम एडीशनल डिस्टिक जज लेबर श्री राजकुमार यादव  की अदालत में इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल लेबर कोर्ट से संबंधित मामले लगाए जाएंगे। 

उन्होंने आगे बताया कि सीजीएम श्री संदीप कुमार,जीएमआईसी राकेश कादियान, जीएम आईसी कुमारी तारानुमखान, जीएम आईसी मोहम्मद सागीर खान  की अदालत में सभी सिविल केस व क्रिमिनल कंपाउंडेबल केसों का निपटारा किया जाएगा । जुडिशल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास श्री सुमित कालोन की अदालत में मोटर व्हीकल केस तथा लोक अदालत के चेयरमैन श्री एस के गोयल की अदालत में सभी प्रकार के केशों का निपटारा किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: