Followers

क्राइम ब्रांच ऊंचा गाँव ने तीन पशु चोरों को दबोचा, 6 भैंस, एक गाय, एक बछड़ा बरामद

crime-branch-uncha-gaon-arrested-three-accused-involved-in-cattle-theft

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ऊंचा गाँव ने 3 पशु चोरों को गिरफ्तार कर, 6 भैंस, 1 गाय और बछड़ा बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.

क्राईम ब्राचं ऊंचा गावं प्रभारी छतरपाल ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर निम्नलिखित तीन आरोपियों को थाना आर्दश नगर एरिया में चार पशुओं की चोरी और सिटी बल्लभगढ् थाना एरिया में भी 4 पशु की चोरी में गिरफ्तार किया गया है - 

  1. अरूण पुत्र हरपाल निवासी पीपलका थाना  सलैमपुर जिला बुलंदशहर यु पी।
  2. अनिल पुत्र कन्हैया सेक्टर-3 बल्लभगढ़, थाना शहर बल्लभगढ़ फरीदाबाद।
  3. मुन्नू  पुत्र  मदन प्रसाद  निवासी सिमरी पुर थाना ओराई जिला मुगल सराय  बिहार 

आरोपियों को क्राईम ब्राच की टीम ने तिगावं ऐरिया से 11 जुलाई को दबोचा, जिन्होंने पूछताछ पर बतलाया की वो तीनो पशुओं की चोरी करते है।

आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर 3 भैंस और एक गाय और एक बछड़ा सेक्टर 2 बल्बभगढ ग्रीन बैल्ट मे बनी भैंसों की डेयरी से बरामद की गई व बाकी 3 भैंस आरोपी अरूण के गावं पीपलका युपी से बरामद कराई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की पशु मालिकों को उनके पशु की शिनाख्त कराके उनके हवाले कर दिया गया है। और तीनों आरोपियो को आज जेल भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: