Followers

सीही बल्लभगढ़, हाउसिंग कॉलोनी में बाल बाल बची बिजली अधिकारी के परिवार की जान, भरभराकर गिरा लेंटर

faridabad-sihi-ballabhgarh-lentar-broken-dhbvn-officer-ca-devender

फरीदाबाद: दक्षिण हरियाणा बिजली निगम बल्लभगढ़ की हाउसिंग कॉलोनी ए-5 सीही में बिजली विभाग के काफी संख्या में सरकारी क्वार्टर मौजूद हैं जो आज अपने दयनीय हालातों पर रोने को बेबस हैं। जिनकी सुध लेने वाला कोई विभाग का अधिकारी नही है जिसमे ताज़ा दुर्घटना मकान नम्बर ए-31 में बिजली विभाग के कर्मचारी सीए देविन्दर शर्मा रहते हैं। 

रविवार की सुबह उनकी छत का लेन्टर एकाएक भरभरा कर फर्श पर गिर पड़ा व घर के परिवारजन हक्के बक्के रह गए कि क्या हुआ और गनीमत यह रही कि उनके बेटा कुछ ही देर पहले वहाँ बैठ कर पढ़ रहा था जो इस हादसे से चोटिल होने से बाल बाल बचा। 

पिछले काफी समय से बिजली विभागीय अधिकारियों को इस बाबत अवगत करा चुके हैं किन्तु ढाक के तीन पात वाली कहावत सही होकर एक कान से सुनी जाती है और दूसरे कान से हवा कर दी जाती है। ऐसे ही लेन्टर गिरने की दुघर्टना का एक वाक्य कुछ समय पहले सेक्टर-18 की ए-4 पावर हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले बिजली कर्मचारी जय भगवान लाइनमैन के परिवार वालों के साथ हुआ जिसमें मकान का लेन्टर गिर जाने उस कर्मचारी की घरवाली काफी चोटिल हुई थी। लेकिन विभाग तब भी आँखें मूंदे था अभी भी आँखें मूंदकर हाथ पर हाथ रखे बैठा है। कि शायद कोई बड़ा हादसा हो और वो कुभकर्णीय नीन्द से जागे। 

बिजली बोर्ड की लगभग सभी कॉलोनियों में ऐसे ही खस्ता हाल हैं और दूसरी ओर अधिकारियों के  एसी युक्त कार्यालय व कमरे इस ओर ध्यान ना देने को बताते हैं कि इन मकानों के हालात अब बद से बदत्तर हो चुके हैं। इसी के चलते तमाम कर्मचारियों में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है । यदि अभी भी समय रहते अधिकारी वर्ग नही चेता और इन जर्जर इमारतों को दुरुस्त नही कराते तो आगामी रणनीति को आन्दोलन का रूप देने में कर्मचारी मजबूरन बाध्य होगा जिसकी नैतिकता के तौर पर अशान्त माहौल बनने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग व यहाँ के शासनिय प्रशासन की होगी । 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: