फरीदाबाद: शहर में हाईवे के चौडीकरण और पुनर्निर्माण, कई फ़्लाइओवर के निर्माण से आवागमन सुलभ हो गया है, समय की बचत भी होने लगी है, रोशनी के लिए हाईवे पर लाइटें भी लगाई गयी हैं और सेफ्टी के लिए दोनों तरफ सेफ्टी रेलिंग भी लगाई गयी हैं लेकिन ना तो लाइटों का सही मेंटीनेंस हो रहा है और ना ही टूटी हुई रेलिंग पर ध्यान दिया जा रहा है.
बल्लभगढ़ से बदरपुर तक करीब 15 किलोमीटर रोड पर कई लाइटें खराब हैं और रेलिंग भी कई जगह टूटी हुई है, कई जगह तो कई महीनों से रेलिंग टूटी हुई है लेकिन शासन-प्रशासन और NHAI अधिकारियों का इसपर ध्यान नहीं है.
हाईवे पर आये दिन हादसे और लूट की घटनाएं होती रहती हैं, अगर सभी लाइटें रात में जलती रहें तो लूट की वारदात में कही आ सकती है, रेलिंग टूटी होने से रोड पर आवारा पशु घुस जाते हैं जिसकी वजह से दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. इस समस्या का तुरंत समाधान होना चाहिए ताकि सरकारी पैसे का सदुपयोग हो सके और जनता का आवागमन सुलभ हो सके.
Post A Comment:
0 comments: