फरीदाबाद: शहर में फोन चोरी की कई वारदातें हो रही हैं. बल्लभगढ़ से एक बच्चे ने करीब 20-30 हजार कीमत का Vivo मोबाइल फोन चोरी किया था, यह फोन इस वक्त भटोला गाँव में है.
बात दरअसल ये है कि भटोला गाँव के एक युवक हिमांशु ने एक बच्चे को देखा जिसके हाथ में मंहगा फोन था, हिमांशु को शक हुआ तो उसने बच्चे को रोका और उससे पूछा कि यह फोन किसका है.
हिमांशु का सवाल सुनकर बच्चा डर गया और बताया कि यह फोन मैंने बल्लभगढ़ से चोरी किया था. इतना कहकर उसनें फोन हिमांशु को दिया और वहां से भाग गया.
हिमांशु ने बताया कि यह फोन उसके पास है, इसमें पासवर्ड लगा है, जिसका भी यह फोन हो वह फोन ले सकता है लेकिन फोन लेने के लिए बिल या पासवर्ड डालना होगा. अगर इस फोन के चोरी होने की FIR की गयी है तो कानून के अनुसार इसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा, अगर किसी ने फोन चोरी की FIR लिखवाई है तो वो अपने IO से संपर्क करें, उनके जरिये फोन बरामद करें. अगर किसी ने FIR नहीं लिखवाई है तो वह डायरेक्ट फोन ले सकता है. (हिमांशु : कांटेक्ट 9289000098)
Post A Comment:
0 comments: