फरीदाबाद: इसी हप्ते सूरजकुंड की डेथ वैली झील में दो शवों के मिलने पर हडकंप मच गया था, युवक-युवती के शवों को सूटकेस में भरकर झील में फेंक दिया गया था. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले को सुलझा लिया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आज ACP क्राइम अनिल कुमार सेक्टर-30 पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता करके पूरे मामले का खुलासा करेंगे.
आपको बता दें कि 13 जून 2019 को सूरजकुंड डेथ वैली में दो लोगों की डेड बॉडी मिलने के बाद पूरे शहर में हडकंप मच गया है.
13 जून सुबह कंट्रोल रूम के द्वारा थाना सूरजकुंड पुलिस को सूचना मिली कि सूरजकुड एरिया में अरावली झील के अंदर पानी मे डेड बॉडी पड़ी है।
सूचना पाकर तुरंत मौके पर एसएचओ, ए एसआई महावीर व टीम के साथ पहुंचे। मौके पर एसीपी बड़खल सुखबीर सिंह और क्राइम ब्रांच सेक्टर 30, क्राइम ब्रांच डीएलएफ, क्राइम ब्रांच बड़खल, एफएसएल की टीम और गोताखोर पहुंचे। डेड बॉडी को बाहर निकाला गया. एक डेड बॉडी पानी में खुले में तैर रही थी.
Post A Comment:
0 comments: