फरीदाबाद: कांग्रेसी नेता और प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या से फरीदाबाद में सनसनी फ़ैल गयी थी, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें शहर के उभरते हुए नेता के तौर पर देखा जा रहा था. नेतागिरी में उन्होंने नाम कमाना शुरू कर दिया था इसलिए शहर के लोगों को उनसे काफी सहानुभूति थी. उनकी हत्या से हर कोई हैरान है लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बैड कैरेक्टर बताकर राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया हालाँकि मुख्यमंत्री ने विकास चौधरी की हत्या पर दुःख जताते हुए कहा कि हत्यारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जरूर होगी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कल फरीदाबाद में थे. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने Additional DGP Law & Order नवदीप सिंह विर्क के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि विकास चौधरी पर 13 आपराधिक मामले दर्ज थे जिनमें अपहरण, रंगदारी, हत्या का प्रयास आदि अपराध थे, ऐसे बैड कैरेक्टर के साथ कुछ भी हो सकता था. कांग्रेस को उन्हें प्रवक्ता पद देना ही नहीं चाहिए था. इससे पहले Additional DGP Law & Order नवदीप सिंह विर्क ने यह ट्वीट किया था.
#VikasChaudhary #Faridabad case update:— Navdeep Singh Virk IPS (@nsvirk) June 27, 2019
As per the leads so far Vikas Chaudhary had a criminal background and 13 FIRs of extortion, kidnapping, attempt to murder etc were regd against him since 2007 in HY & UP. His murder appears to be connected to his own criminal background.
अशोक तंवर ने मुख्यमंत्री खट्टर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा - ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री के अन्दर इंसानियत नाम की चीज नहीं है. अगर किसी व्यक्ति पर कुछ मुक़दमे दर्ज हैं तो क्या उसकी ह्त्या को सही ठहराया जाएगा. क्या उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अन्य कई भाजपा नेताओं के नाम आपराधिक मामले नहीं दर्ज हैं.
अशोक तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसी बयानबाजी करके अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास किया है. वह मुख्यमंत्री होने के साथ साथ गृह मंत्री भी हैं. कानून व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि फरीदाबाद में कानून व्यवस्था ख़त्म हो रही है. आए दिन रेप और मर्डर की घटनाएं सामने आ रही हैं.
Post A Comment:
0 comments: