फरीदाबाद: विकास चौधरी की हत्या के बाद 28 जून 2019 को सेक्टर-8 में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी हत्या से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर काफी दुखी हैं.
अशोक तंवर ने कहा - पार्टी के जुझारू साथी विकास चौधरी को बहुत दुख व भारी मन से अंतिम विदाई और भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं, लेकिन सरकार इससे ये ना समझे की अंतिम विदाई के साथ यह मुद्दा भी यही खत्म हो जाएगा। जिस किसी ने भी विकास के खिलाफ इस घटना को अंजाम दिया है, हम उसे सामने लाकर खड़ा करेंगे, चाहे इसके लिए हमें शासन से लड़ना पड़े या प्रशासन से।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विकास चौधरी मर्डर केस में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, कांग्रेसी कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और हरियाणा की भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विकास चौधरी की 27 जून 2019 को सुबह करीब 9 बजे सेक्टर 9 में PHC जिम के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अज्ञात बदमाशों ने कार का दरवाजा खोलते ही विकास चौधरी पर गोलियों की बरसात कर दी. CCTV में यह वारदात कैद हो गयी.
Post A Comment:
0 comments: