Followers

SGM नगर P ब्लाक में पोल पर शिफ्ट हो रहे मीटर, बिना कोई रशीद दिए 25 रुपये/मीटर तार की वसूली

sgm-nagar-p-block-meter-shifting-cable-wire-charges-25-rupees-meter

फरीदाबाद: बडखल विधानसभा के अंतर्गत SGM नगर पी ब्लाक में आज मीटर शिफ्ट हो रहे हैं और नई केबल तारें लगाई जा रही हैं. मीटर को घरों से निकालकर पोल पर शिफ्ट किया जा रहा है.

वहां के लोगों ने हमें बताया कि शिवम् ठेकेदार के आदमी सभी घरों से तार की कीमत वसूल रहे हैं, जो लोग 25 रुपये प्रति मीटर तार का शुल्क दे रहे हैं उनके घरों में तार लगाकर कनेक्शन जोड़ रहे हैं लेकिन जिन्होंने पैसे देने से मना कर दिया उनके घर से मीटर उतार लिए गए लेकिन कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है.
वहां के कुछ लोगों ने JE को फोन किया तो वहां पता लगा कि यह सरकारी काम है और इसके पैसे नहीं देने हैं, तारों पर DHBVN का लेबल भी लगा है, हैरानी की बात यह है कि जनता को शुल्क की कोई रसीद नहीं दी जा रही है जिसका मतलब है कि वसूले गए पैसों का कोई हिसाब किताब नहीं रखा जाएगा.

गली के लोगों ने SDO के पास शिकायत की है जिसमें लिखा है - शिवम ठेकेदार के आदमी जो मीटर पोल पर शिफ्ट कर रहे हैं वे लोग मीटर से घर तक की तार के लिए 25 रूपए प्रति मीटर के हिसाब से पैसे ले रहे हैं या उनसे तार मंगवा रहे हैं, जो तार ये लोग 25 रूपए प्रति मीटर दे रहे हैं वो DHBVN की तार है, जिन्होंने पैसे नहीं दिए उनकी तार छोड़ गए और उन्हें अँधेरे में छोड़ गए, कृपया ये बताएं कि तार सरकारी है या अपने से खरीद कर लानी है.

sgm-nagar-p-block

हैरानी इस बात की है कि अगर सरकारी तार है और 25 रुपये प्रति मीटर वसूलने के आदेश दिए गए हैं तो उसकी रसीद क्यों नहीं दी जा रही है. क्या अपने आप से फीस ली जा रही है, इसकी जांच होनी चाहिए.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: