फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने सर्वोदय हाॅस्पिटल और रेड क्राॅस सोसायटी एवं एसएसफ सेफ सिक्योर फरीदाबाद ग्रुप के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर सर्वोदय हाॅस्पिटल सै0 8 में फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशे की लत से बचने के लिए समाज के सभी तबके को जागरूक करने के लिए एक वर्कषाॅप का आयोजन किया गया।
आज के वर्कषाॅप में मुख्य अतिथि संजय कुमार पुलिस आयुक्त महोदय रहे। इसके अलावा अनिल कुमार सहायक पुलिस आयुक्त अपराध, क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 के प्रभारी इंस्पेक्टर महेष सेठी, क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष, क्राइम ब्रांच बदरपुर बाॅर्डर क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव, सैंट्रल, क्राइम ब्रांच सेक्टर 85, 65, 48 के प्रभारियों ने स्टाफ सहित हिस्सा लिया।
जिसमें सर्वोदय हाॅस्पिटल के चेयरमैन डाॅ0 राकेष गुप्ता ने नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी पर भाषण दिया। अग्रवाल काॅलेज के बच्चों द्वारा नाटक मंचन का प्रस्तुत किए गए। रेड क्राॅस के जगतार सिंह द्वारा स्पीच दी गई। लप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ0 बालकिषन गुप्ता द्वारा नषीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी पर बातचीत कर अपने भाषण व्यक्त किये। पुनम दीदी(ब्रहमकुमारी) ने नषे के दुष्प्रभाव पर चर्चा की।
डाॅ0 धीरजा बब्बर द्वारा नषीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी पर बातचीत की। श्री संजय कुमार पुलिस आयुक्त द्वारा भी नषीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी पर अपनी बात रखी। अंत में सभी वाॅलेंटेर्स और एन0 जी0 ओर0 के सदस्यों को सर्टिफिकेट दिए गए।
Post A Comment:
0 comments: