फरीदाबाद: सेक्टर-56 राजीव कॉलोनी में मारपीट की एक वारदात सामने आयी है, खान मार्किट के पास राहुल नाम का एक लड़का कपडे प्रेस करने का काम करता है. उसके पिता का नाम सूबे है.
आज राहुल ने पास के ही एक ग्राहक के कपडे प्रेस किये थे, राहुल के पास खुल्ले पैसे नहीं थे इसलिए उसनें ग्राहक से खुल्ले पैसे मांगे, इसी बात पर ग्राहक ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल को बुरी तरह से पीट दिया.
राहुल के शरीर में कई जगह चोट आयी है, उसे इलाज के लिए बीके अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है, जैसे ही दबंगों के खिलाफ कार्यवाही होगी, अपडेट किया जाएगा. मारपिटाई के आरोपी का नाम अमर सिंह बताया जा रहा है.
Post A Comment:
0 comments: