Followers

प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने PM मोदी के भाई को अपने घर डिनर कराकर मनाया भाजपा की जीत का जश्न

prem-krishna-arya-pappi-invite-pm-modi-brother-prahlad-modi-for-diner

फरीदाबाद: मिशन मोदी अगेन हरियाणा के प्रभारी और बडखल के नेता प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने मोदी सरकार को वापस लाने के लिए पूरे देश में प्रचार किया, मेहनत रंग लाई और भाजपा को 300 से भी अधिक सीटें मिलीं, प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने भाजपा की बड़ी जीत का जश्न प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी को अपने घर पर डिनर कराकर मनाया.

कल प्रहलाद मोदी प्रेम कृष्ण आर्य के ग्रीनफील्ड कॉलोनी फरीदाबाद स्थित आवास पर पधारे, प्रेम कृष्ण ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनके साथ डिनर किया.

स्वागत से खुश हुए प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा - अब मैं फरीदाबाद बार-बार आना चाहूंगा क्योंकि फरीदाबाद में जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया और यहाँ के लोगों में जिस तरह का अपनापन देखने को मिला उसे देख मैं बहुत खुश हूँ।

पप्पी ने पीएम मोदी के भाई का पसंदीदा घिया चना दाल रेसिपी बनवाई जो पीएम के भाई को बहुत पसंद आई। 

पप्पी ने बताया कि लगभग दो साल पहले मैं पीएम के भाई से भोपाल में मिला था जिसके बाद हमारी जान-पहचान बढ़ी और फिर मैं गुजरात इनके घर भी गया और मैंने देखा कि देश के पीएम के भाई कितनी सादगी से रहते हैं। आम इंसान की तरह जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं और उनमें जरा सा भी घमंड नहीं है। 

पप्पी ने बताया कि कल सुबह गुजरात भवन में मैंने उनसे आग्रह किया कि एक बाद फरीदाबाद हमारे घर आएं तो वो तुरंत तैयार हो गए और शाम को फरीदाबाद पहुंचे और रात्रि हमारे घर उन्होंने डिनर किया। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: