फरीदाबाद: पृथला विधानसभा के भाजपा नेता और जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने आज दिल्ली में अनुराग ठाकुर के आवास पर मुलाकत की और उन्हें मंत्री बनने की बधाई दी.
सोहनपाल सिंह ने बताया कि अनुराग ठाकुर हम जैसे युवा भाजपा नेताओं के प्रेरणाश्रोत हैं, हम लोग उनसे बहुत कुछ सीखते रहते हैं, मोदीजी ने उन्हें मंत्री बनाकर अपनी टीम को और मजबूत किया है जिसकी हमें बहुत ख़ुशी है. हम चाहते हैं कि अनुराग ठाकुर और तरक्की करें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुराग ठाकुर को मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री (वित्त मंत्रालय, कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय) की जिम्मेदारी मिली है. अगर अनुराग ठाकुर ने बढ़िया काम किया तो मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
Post A Comment:
0 comments: