फरीदाबाद: फरीदाबाद में पॉवर वर्ल्ड इंटरनेशनल जिम की कई शाखाएं थीं, NIT-2 L ब्लाक में भी पॉवर जिम खोला गया था जिसमें सैकड़ों युवा रोजाना एक्सरसाइज करने आते थे, अधिकतर लोगों ने एडवांस में एक साल की मेम्बरशिप ले रखी थी लेकिन अचानक एक दिन बिना किसी को बताये जिम बंद कर दिया गया, करीब एक महीनें से जिम बंद है और युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और परेशान हो रहे हैं. देखिये मेम्बरशिप की रसीद -
डबुआ कॉलोनी के रहने वाले विकास राघव से एक साल की मेम्बरशिप के लिए 3900 रुपये वसूले गए थे, इसी तरह से सैकड़ों लोगों ने एडवांस में पैसे दे रखे थे.
जब युवाओं ने काफी दौडभाग की तो जिम वालों ने एक नोटिस चिपका दिया जिसमें लिखा गया - जिम बंद होने पर हुई आपकी असुविधा के लिए खेद है, हमारे पास आपके लिए कई विकल्प हैं - आपके नजदीक वाले जिम में मेम्बरशिप ट्रान्सफर, जब तक जिम बंद है फीस माफ़, आपकी फीस का रिफंड. युवाओं ने बताया कि इन विकल्पों को चुनने के लिए भी हम रेडी थे लेकिन जब हमने दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करना चाहा तो फोन बंद मिला. ये सब हमें मूर्ख बनाने के लिए किया जा रहा है.
अब इस धोखाधडी के खिलाफ NIT-2 पुलिस चौकी में शिकायत की गयी है. शिकायत में पॉवर जिम के संचालक और मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी है. NIT-2 वाला जिम दिनांक 31.5.2019 से जिम बंद है, इसकी अन्य शाखाएं भी बंद हो सकती हैं. जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए.
हमने युवाओं ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जिम बंद होने से हम लोग बहुत परेशान हैं, हमसे झूठ बोलकर और इधर उधर दौड़कर और परेशान किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए वरना युवाओं के साथ ऐसी ही ठगी होती रहेगी.
Post A Comment:
0 comments: