Followers

विधायक ललित नागर के फर्जी लेटरहेड से बनवाते थे आधार कार्ड, गिरोह का हुआ भंडाफोड़, कई गिरफ्तार

adhaar-card-case-mla-lalit-nagar-lodge-fir-police-arrest-many-accused

फरीदाबाद: आपको बताते चलें कि थाना सेंट्रल पुलिस को मनोज नागर पुत्र स्वर्गीय भरत सिंह मकान नंबर 453 सेक्टर 17 फरीदाबाद की तरफ से एक शिकायत मिली थी कि वह ललित नागर विधायक तिगांव का बड़ा भाई है।

उसने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि विधायक ललित नागर के लेटर हेड का कुछ लोग अलग अलग तरीके से गलत इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से आधार कार्ड बना रहे हैं इस संबंध में विधायक ने थाना सेंट्रल में शिकायत दी थी।

शिकायत के आधार पर थाना सेंट्रल पुलिस मुकदमा नंबर 367 आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लेटर हेड का गलत इस्तेमाल करने वाले आरोपियों को दबोच लिया है।

आरोपी आधार कार्ड में नाम जन्मतिथि व स्थाई पता बदलवाने के लिए विधायक का फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल करते थे।

अगर किसी व्यक्ति के पास कोई भी एड्रेस प्रूफ ना हो तो आरोपी 15 सो रुपए में  आधार कार्ड में नाम एवं पता  बदलवाने  के लिए लेते थे।

आरोपीयान विधायक ललित नागर  के फर्जी  लेटर हेड बनवाने के अलग से  ₹750  रुपए लेते थे।

पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर फर्जी काम करने वाले विकास, जितेंद्र, देवराज एवं उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: