फरीदाबाद: पिछले एक हप्ते से पॉवर कट ने जनता का जीना हराम कर रखा है, 45-46 डिग्री तापमान में जब बिजली चली जाती है तो लोगों का एक मिनट भी रहना मुश्किल हो जाता है लेकिन फरीदाबाद में कई कई घंटे के पॉवर कट लगाकर जनता के सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है लेकिन अब जनता का सब्र अब जवाब दे रहा है.
NIT 2, NIT-3, SGM नगर में आज रात में काफी लम्बा पॉवर कट लगा जिसकी वजह से जनता परेशान हो गयी, काफी लोग इकठ्ठे होकर जब NIT-3 नंबर मस्जिद के पास बिजली दफ्तर पर पहुंचे तो वहां पर बिजली भी थी और कूलर भी चल रहा था, अन्दर बिजली कर्मचारी सो रहे थे, जब वहां नाराज लोग पहुंचे तो बिजली कर्मचारियों ने पुलिस बुला ली, पुलिस वाले गेट पर खड़े हो गए और लोगों को दफ्तर के अन्दर जाने ही नहीं दिया.
जब लोगों ने हंगामा किया तो बिजली चालू कर दी गयी. पूछने पर बताया गया कि पाली में आग लग गयी थी इसलिए बिजली पीछे से काटी गयी थी, सवाल यह है कि जब बिजली पीछे से काटी गयी थी तो बिजली दफ्तर में कूलर कैसे चल रहे थे. देखिये वीडियो.
इससे भी परेशानी वाली बात ये है कि पॉवर कट की सूचना जनता को नहीं दी जाती, बिजली अधिकारी, JE, SDO, XEN फोन नहीं उठाते, कल रात में जब NIT-3 के लोग पॉवर कट के बाद चिमनीबाई धर्मशाला के पास बिजली दफ्तर में पहुंचे तो वहां कोई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद नहीं था, दारू की बोलतें दिखाई दे रही थी जिससे साफ़ पता चल रहा था कि बिजली विभाग वालों को जनता की कोई परवाह नहीं है.
Post A Comment:
0 comments: