फरीदाबाद: फरीदाबाद में बाइकें रोजाना चोरी होती हैं, लोग पुलिस थानों में शिकायतें भी करते हैं और दौड़ भाग कर थक हार कर बैठ जाते हैं, अधिकतर लोगों की बाइकें नहीं मिलतीं, चोर लोग उन्हें बेचकर खा जाते हैं, कभी कभार चोर पकडे जाते हैं तो कोर्ट से जमानत कराकर फिर से वही काम शुरू कर देते हैं.
हैरानी इस बात पर होती है जब चोरी की वीडियो CCTV में रिकॉर्ड हो जाती है, चोरों की तस्वीर भी आ जाती है तो भी समय पर कार्यवाही नहीं होती, इससे भी हैरानी तब होती है जब चोरों का नाम, पता और एड्रेस मिल जाता है तो भी पुलिस समय पर कार्यवाही नहीं करती.
दिनांक 19 मार्च 2019 को दोपहर 12:20 बजे राजीव कॉलोनी समय पुर रोड से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई लेकिन चोरी की वारदात सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई. सेक्टर-58 में बाइक चोरो का मामला दर्ज कराया गया. पीड़ित के पास चोरों के परिवार वालों ने फोन किया और खुद को पुलिस का स्टाफ बताते हुए वारदात पर शर्मिंदगी जताई, बाइक मालिक आनन्द पासवान को चोरों का नाम, पता और एड्रेस भी बताया, आनंद पासवान ने यह जानकारी पुलिस को दी, उसके बावजूद भी अभी तक उनकी बाइक बरामद नहीं हो पायी.
हैरानी इस बात पर होती है जब चोरी की वीडियो CCTV में रिकॉर्ड हो जाती है, चोरों की तस्वीर भी आ जाती है तो भी समय पर कार्यवाही नहीं होती, इससे भी हैरानी तब होती है जब चोरों का नाम, पता और एड्रेस मिल जाता है तो भी पुलिस समय पर कार्यवाही नहीं करती.
दिनांक 19 मार्च 2019 को दोपहर 12:20 बजे राजीव कॉलोनी समय पुर रोड से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई लेकिन चोरी की वारदात सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई. सेक्टर-58 में बाइक चोरो का मामला दर्ज कराया गया. पीड़ित के पास चोरों के परिवार वालों ने फोन किया और खुद को पुलिस का स्टाफ बताते हुए वारदात पर शर्मिंदगी जताई, बाइक मालिक आनन्द पासवान को चोरों का नाम, पता और एड्रेस भी बताया, आनंद पासवान ने यह जानकारी पुलिस को दी, उसके बावजूद भी अभी तक उनकी बाइक बरामद नहीं हो पायी.
स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल के मालिक आनंद पासवान ने बताया कि मेरी बाइक पार्षद सपना डागर के ऑफिस के बाहर खड़ी थी. मैं कुछ काम से बाइक से थोड़ी दूरी पर गया था उसी समय मौका पाकर चोरों ने मेरी बाइक उठा ली और लेकर फरार हो गए. मोटरसाइकिल का नंबर HR29 AH 3320 है।
सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक ग्रे टी शर्ट पहना युवक पहले बाइक का लॉक तोड़ता है और उसके बाद लाल शर्ट पहना युवक बाइक को लेकर फरार हो जाता है. देखिए वीडियो.
इस मामले में हमने सेक्टर-58 थाने में केस के IO जेल सिंह से कई बार फोन पर संपर्क किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. अब देखते हैं कि पुलिस कोई कार्यवाही करती है या चोरों के परिवार के पुलिस कर्मचारियों के दबाव में आकर चुप बैठ जाती है.
Post A Comment:
0 comments: