फरीदाबाद: कॉलेज छात्रा के यौन शोषण मामले में पुलिस रिमांड पर लिए गए कॉलेज प्रोफेसर चंद्रशेखर से 1 जून 2019 को पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी को कॉलेज ले जाया गया वहां पर कुछ छात्राओं से भी इस संबंध में इंफॉर्मेशन ली गई. आरोपी प्रोफेसर को 2 जून 2019 को जयपुर ले जाया जाएगा. अभी आरोपी पुलिस रिमांड पर है पूछताछ जारी है. 3 जून 2019 को पुलिस रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आपको बताते चलें की एक छात्रा की शिकायत पर 16 मई को पुलिस आयुक्त के संज्ञान में आने पर मुकदमा दर्ज किया गया था उसके उपरांत आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की गई थी जिसमें कॉलेज का चपरासी आरोपी विक्रम सिंह और कॉलेज के लैब अटेंडेंट जगदेव सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जिनका पुलिस रिमांड खत्म होने पर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी लेक्चरर से गहनता से पूछताछ की जाएगी और सबूत जुटाए जाएंगे पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: