Followers

चुनाव हारने के बाद अवतार भडाना गायब, ललित नागर के पोस्टर से उनकी फोटो गायब, उठ रहे कई सवाल

lalit-nagar-poster-avtar-bhadana-photo-gayab-23-june-2019

फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 में अवतार भडाना कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे, उनकी करारी हार हुई. वह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये थे. वह अभी भी कांग्रेस में हैं लेकिन फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता ललित नागर शायद उन्हें कांग्रेसी नही मानते, या उन्हें भूल चुके हैं. 

ललित नागर आगामी 23 जून को तिगांव अनाज मंडी में कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें फरीदाबाद के अधिकतर कांग्रेसी नेताओं की फोटो है लेकिन अवतार भडाना की फोटो गायब है.

अवतार भडाना की फोटो ना होने से लोग हैरान हैं, वैसे चुनाव हारने के बाद अवतार भड़ाना फरीदाबाद में नजर नहीं आये. पूर्व में चुनाव हारने के बाद अवतार भडाना पहले इनेलो ज्वाइन किये, उसके बाद भाजपा में गए. फरीदाबाद के लोग उनके अगले कदम का इन्तजार कर रहे हैं, ललित नागर ने उन्हें अपने पोस्टर से गायब करके फरीदाबाद के लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. देखते हैं कि आने वाले समय में क्या होता है.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अवतार भडाना से पहले ललित नागर को लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया था. उन्होंने चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की थी, चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था लेकिन अवतार भडाना ने उनकी टिकट कटवाकर खुद लोकसभा प्रत्याशी बन गए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: