फरीदाबाद: सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक वर्कशॉप में चोरी की खबर आयी है. चोर लोग करीब 4 लाख रुपये कीमत की एलुमिनियम की तार और अन्य सामान चोरी कर लिए जिसकी FIR मुजेसर थाना, संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में दर्ज हुई है.
FIR में दी गयी सूचना
कंपनी के मालिक राहुल चौधरी की शिकायत के अनुसार - मैं राहुल चौधरी पुत्र शिवहरी चौधरी, गाँव बडोली जिला पलवल का रहने वाला हूँ, मेरी प्लाट नंबर 27, गली नंबर 7W, सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एलुमिनियम पिघलाने की वर्कशॉप है.
दिनांक 30 मई 2019 की शाम को मैं अपनी वर्कशॉप का ताला लगाकर घर चला गया था, जब दिनांक 31 मई 2019 की सुबह मैं वर्कशॉप में आया तो देखा कि वर्कशॉप के ताले टूटे हुए थे और भीतर से करीब 2 टन एलुमिनियम की सिल्ली एवं 200 किलोग्राम के करीब कोर्पर्ल (CU) चोरी हुआ, इसके अलावा 28 DIE लोहे की भी चोरी हुई मिली.
किसी अज्ञात चोर ने मेरी कंपनी से ताला तोड़कर माल चोरी कर लिया है, चोर की तलाश की जाए और मेरी रिपोर्ट दर्ज की जाए.
Post A Comment:
0 comments: