फरीदाबाद: डबुआ क्षेत्र से पिकअप गाड़ी चुरा कर गाड़ी के बदले में फिरौती मांगने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच 56 ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी रशीद पुत्र करीमुद्दीन उर्फ करीमू निवासी गांव रहाड़ी थाना तावडू जिला मेवात पिकअप गाड़ी चोरी करने और गाड़ी के बदले में फिरौती मांगने के आरोप में डबुआ में एफ आई आर दर्ज की गई थी, तत्पश्चात इसकी तफ्तीश क्राइम ब्रांच 56 को सौंपी गई थी।
क्राईम ब्राचं 56 प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी ने एएसआई जसवीर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।
आरोपी रशीद को मुखबिर की सूचना पर सोहना से गिरफ्तार कर चोरी शुदा गाड़ी बोलेरो को बरामद किया गया व आरोपी को 2 दिन पुलिस रिमांड पर हासिल करके चोरी की गयी गाड़ी के असल कागजात एवं फिरौती मांगने में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया गया. आरोपी को अदालत में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया है.
Post A Comment:
0 comments: