Followers

पुलिस का सन्देश, जनता रहे सावधान, कामवाली या तो खुद कर रही चोरी या दूसरों से डलवाती है डाका

faridabad-police-give-to-awareness-massage-for-public-news-in-hindi

फरीदाबाद: पुलिस ने फरीदाबाद के शहर वासियों से अपील की है कि वह अपने घरों में,  घरेलू सहायिका रखते वक्त उसका चरित्र सत्यापन (पुलिस वेरिफिकेशन) कराना अति आवश्यक समझे। यह आपकी आपके परिवार की सुरक्षा के लिय जरुरी है।

पुलिस सत्यापन नहीं कराना कानून की अवहेलना है इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

अक्सर देखने में आया है कि घरेलू सहायिका कुछ दिन काम करती हैं और घर में  चोरी करके फरार हो जाती हैं या किसी अपने जानकार के माध्यम से चोरी करवा देती हैं। 

ATM बूथ के अन्दर पराए लोगों से ना मांगे मदद

कोई भी व्यक्ति अपने एटीएम कार्ड के माध्यम से जब भी किसी एटीएम बूथ से ट्रांजैक्शन करे तो अपना पिन किसी को ना बताएं ना दिखाएं।

ट्रांजैक्शन करने में असमर्थ होने पर किसी भी अपरिचित व्यक्ति की सहायता ना लें वह अपरिचित धोखेबाज, चीटर, फ्रॉड हो सकता है और आपके एटीएम कार्ड को बदल सकता है या आपके खाते से पैसा उड़ा सकता है।

इस संबंध में कभी मदद लेनी पड़े तो बैंक के कर्मचारियों एटीएम में बुथ में मौजूद गार्ड की सहायता लें, जनहित में जारी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: