Followers

सरपंच विशंभर ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को दी जीत की बधाई

atarchata-sarpanch-vishambhar-meet-krishan-pal-gurjar-minister

फरीदाबाद: रविवार 2 जून को गांव अतरचटा से सरपंच बिशम्बर ने केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर को भारी बहुमत से मिली जीत पर बधाई दी, तथा पिछली सरकार में करवाए गए कार्यो के लिए भी मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर सरपंच बिशम्बर के साथ बाकी कई गांव के सरपंच भी उनके साथ पहुंचे, पूर्व सरपंच गाँव किशोरपुर परमवीर सरपंच गांव देहलाका व अन्य गणमान्य मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: