Followers

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में छात्राओं का एडमिशन होगा निशुल्क

vidyasagar-international-school-result-12-th-100-parcent-news-hindi

फरीदाबाद: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 100 फ़ीसदी आया.
  1. सुलेखा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए (साइंस)
  2. आंचल दीक्षित ने 86.8 (साइंस)
  3. रिषिका ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (साइंस)
  4.  कॉमर्स स्ट्रीम के जतिन ने 83 प्रतिशत (कॉमर्स)
  5. आकाश ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।  (कॉमर्स)
  6. आटर्स स्ट्रीम से साक्षी ने 88.5, (आटर्स)
  7. शिवानी ने 88.2,  (आटर्स)
  8. कीर्ति ने 88.2 प्रतिशत,  (आटर्स)
  9. नेनसी दीक्षित ने 88 व  (आटर्स)
  10. नेंसी नागर ने 80 प्रतिशत प्राप्त किए।  (आटर्स)
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव एवं डॉयरेक्टर दीपक यादव ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। धर्मपाल यादव ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाओं एवं बच्चों के कठिन परिश्रम का फल है। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक एवं छात्र और अधिक श्रम करके आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन करेंगे। 

उन्होंने कहा कि मेरिटोरियस छात्रों को छात्रवृति की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका प्रयास है कि क्षेत्र में छात्राओं के शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके इसके लिए स्कूल द्वारा छात्राओं का एडमिशन नि:शुल्क रखा गया है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की विश्वस्तरीय सुविधाओं का भी बेहतर प्रबंध है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: