Followers

तहसीलदार सहित रजिस्ट्री-स्टाम्प घोटाले में शामिल लोगों पर कोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

ln-parashar-complaint-court-order-investigation-stamp-registry-scam

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एक बड़े फ्राड गैंग के खिलाफ फरीदाबाद कोर्ट ने पुलिस सेंट्रल थाना SHO को FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। ये गैंग शहर में अवैध रजिस्ट्री, फर्जी कम्पलीशन, एक स्टाम्प पर दो रजिस्ट्री, रजिस्ट्री पर लाखों का लोन सहित कई तरह के गड़बड़झाले कर रहा था।

इस मामले में फरीदाबाद के तहसीलदर, नगर निगम के अधिकारी सहित आशीष मनचंदा,  प्रेम बड़ेजा पर के तहत मामला दर्ज हुआ है। इस गैंग पर धारा 420/467/468/471/409/120बी, 217,218,219 भा0द0सं0 के तहत  मुकदमा दर्ज होने वाला है।

बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने इस मामले की कोर्ट में शिकायत दी थी और कई दस्तावेज भी दिखाये थे, आज कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई जिसमे माननीय न्यायालय ने 156 (3) CRPC के तहत थाना सेन्ट्रल प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: