Followers

मोदी के मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को अब तेजी से कराना होगा फरीदाबाद-पलवल का विकास, जनता चाहती है..

minister-krishan-pal-gurjar-should-start-development-faridabad-palwal

फरीदाबाद: देश में तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने 30 मई 2019 को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली है, फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें तीसरी सबसे बड़ी जीत दिलाई इसलिए कृष्णपाल गुर्जर की जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है. कृष्णपाल को अब फरीदाबाद और पलवल जिले का तेजी से विकास कराना होगा ताकि तीसरी बार उन्हें फिर से जनता का आशीर्वाद मिल सके.

कृष्णपाल गुर्जर इससे पहले पार्ट-1 में भी केंद्रीय राज्य मंत्री थे, पार्ट-2 में भी उन्हें राज्य मंत्री का पद मिला है.

आपको बता दें कि कृष्णपाल गुर्जर को उनके विरोधियों ने टिकट पाने और उसके बाद चुनाव जीतने से रोकने के लिए साम दाम दंड भेद सब रणनीति अपना ली लेकिन कृष्णपाल गुर्जर ने ना सिर्फ टिकट हासिल की बल्कि तीसरे सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें इसका इनाम दिया और अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है.

कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में 6.38 लाख के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भडाना को हराया था. उन्होंने देश में तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.

कृष्णपाल गुर्जर पर फरीदाबाद के विकास की जिम्मदारी के साथ साथ भ्रष्टाचार, घोटाले, कमीशनखोरी और अन्य समस्याओं को भी ख़त्म करने की जिम्मेदारी है, लोकसभा क्षेत्र में कई विधानसभाओं में घटिया सीमेंटेड रोड बनाकर मोटा कमीशन लूटा जा रहा है, पार्कों के नवीनीकरण और सौन्दर्यीकरण के नाम पर लूट चल रही है, ग्रीन बेल्ट पर कब्जे किये जा रहे हैं, अवैध ठेके खोले जा रहे हैं. हर चौराहों पर ठेके खुल गए हैं, शहर में शराब माफियाओं का राज चल रहा है, अगर कृष्णपाल गुर्जर इन बुराइयों को ना ख़त्म कर सके तो तीसरी बार उन्हें जीतने में मुश्किल होगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Palwal

Politics

Post A Comment:

0 comments: