फरीदाबाद: देश में तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर भी आज मोदी सरकार पार्ट-2 में लगातार दूसरी बार मंत्री पद की शपथ लेंगे, वह अमित शाह और स्मृति इरानी के पीछे बैठकर अपनी बारी का इन्तजार कर रहे हैं और काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि कृष्णपाल गुर्जर को उनके विरोधियों ने टिकट पाने और उसके बाद चुनाव जीतने से रोकने के लिए शाम दाम दंड भेद सब रणनीति अपना ली लेकिन कृष्णपाल गुर्जर ने ना सिर्फ टिकट हासिल की बल्कि तीसरे सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें इसका इनाम दिया और अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है.
कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में 6.38 लाख के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भडाना को हराया था. उन्होंने देश में तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.
Post A Comment:
0 comments: