Followers

सेक्टर-31 राजीव नगर में आंधी-तूफ़ान से गिरी कंपनी की दीवार, 5 मकान ढहे, तीन बच्चे घायल

faridabad-sector-31-rajiv-nagar-ip-colony-wall-collapse-three-kids-injured

फरीदाबाद: आज शाम सेक्टर-31, आईपी कॉलोनी के पास राजीव नगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, एक कंपनी की दीवार गिरने से तीन बच्चे घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है. श्याम डीजे वाले का घर काफी क्षतिग्रस्त हो गया और उनके बच्चे भी घायल हो गए.

आज आंधी तूफ़ान से पिलर के सहारे खड़ी की गयी कंपनी की दीवार गिर गयी जिसकी चपेट में आने से तीन मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

जानकारी का अनुसार पहले यहाँ पर सिंघानिया नामक कंपनी थी, बाद में इसे किसी और ने खरीद लिया और यहाँ पर कार्ड प्रिंटिंग का काम होने लगा, नए व्यापारी ने बिल्डिंग को नया रूप देने का काम शुरू किया था.

आज शाम पांच बजे तेज गति से आंधी तूफ़ान शुरू हुआ जिसका भार दीवार नहीं झेल पायी और गिर गयी. इस कंपनी के बगल में ही जीनस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: