Followers

कांग्रेस को करारा झटका, इकराम कुरैशी अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल, KPG ने किया स्वागत

congress-leader-ikram-kureshi-join-bjp-krishan-pal-gurjar-news-hindi

फरीदाबाद: फरीदाबाद में कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है. अल्पसंख्यक समाज के नेता इकराम कुरैशी (पप्पू) ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कल ही भाजपा में जाने के संकेत दिए थे लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना से उनके कोई संपर्क नहीं किया.

faridabad-loksabha-election

आज इकराम कुरैशी अपने सैकड़ों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गए, मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उनका भाजपा में स्वागत करते हुए भाजपा का पटका पहनाया. मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करती है, मुस्लिम लोग भी हमारे भाई हैं और हिन्दुस्तान सभी लोगों का है, हमारी पार्टी में इन्हें पूरा मान सम्मान मिलेगा.

इस मौके पर इकराम कुरैशी ने कहा कि हम लोग मोदीजी के कामों से काफी प्रभावित हैं, वह देश को मजबूत बना रहे हैं, भाजपा सबका साथ सबका विकास के लिए काम करती है, मुस्लिम समाज को भाजपा के नाम से डराया जाता है लेकिन हमने देखा कि पिछले पांच वर्षों में हमारे साथ कोई अन्याय नहीं हुआ, हमारे साथ कोई भेदभाव नहीं किया है, इसिलए हमने नए सपने लेकर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है.



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पप्पू कुरैशी पुराने कांग्रेसी नेता और समर्थक रहे हैं, 30 अप्रैल को उन्होंने डबुआ सब्जी मंडी में अवतार भडाना के स्वागत का कार्यक्रम रखा था, उन्हें अवतार भड़ाना की तरफ से 5.30 का समय दिया गया था लेकिन अवतार भड़ाना कार्यक्रम में नहीं आये, इससे पप्पू कुरैशी और उनके समर्थकों ने खुद को काफी अपमानित महसूस किया. देखिये वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: