Followers

कांग्रेसी अवतार भड़ाना की बच सकती है जमानत लेकिन खतरा बरकरार

congress-candidate-avtar-singh-bhadana-jamanat-jabt-faridabad-news

फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 की आज मतगणना हो रही है, देश में मोदी-भाजपा की सूनामी बह रही है, हजारों उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने वाली है, फरीदाबाद में 25 उम्मीदवारों की जमानत जब्त होना कन्फर्म है लेकिन कांग्रेसी अवतार भड़ाना ही जमानत बचाते दिख रहे हैं लेकिन उनके सर पर भी जमानत जब्त होने का खतरा मंडरा रहा है.

आपको बता दें कि जमानत बचाने के लिए 15 फ़ीसदी वोट पाना जरूरी होता है, अवतार भडाना को अभी तक 18.97 फ़ीसदी वोट मिल चुके हैं, उन्हें अभी तक 134588 वोट मिले हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को 72 फ़ीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं, कृष्णपाल गुर्जर को अभी तक 5.12 लाख वोट मिल चुके हैं.

अगर यही ट्रेंड रहा तो अवतार भड़ाना इस बार जमानत बचा सकते हैं लेकिन अगर कुछ इलाकों में इन्हें कम वोट मिले तो हो सकता है कि उनका वोट परसेंट कम हो जाए, अगर उन्हें 15 फ़ीसदी से कम वोट मिले तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: