फरीदाबाद, 02 मई। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने कल पूर्वमंत्री स्व. शिवचरणलाल शर्मा की धर्मपत्नी पूर्व पार्षद माया शर्मा, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, मुनेश शर्मा व नीरज शर्मा द्वारा आयोजित एनआईटी क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
इससे पूर्व भड़ाना ने एनआईटी क्षेत्र के गांव पाखल चौपाल, धौज, आलमपुर, खौरी जमालपुर, सिरोही, कोट, मांगर सिलाखड़ी, गाजीपुर स्कूल, नंगला गुजरान, सुभाष चौक, खेड़ी गुजरान, नेकपुर चौपाल, कुरैशीपुर, फतेहपुर तगां, जखोपुर, बिजोपुर, फिरोजपुर कलां, मादलपुर, सरुरपुर आदि गांवों में भी सभाओं को संबोधित किया और खुद के लिए समर्थन माँगा।
सम्मेलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. महेंद्र प्रताप के पुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण तेवतिया, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राकेश भड़ाना, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एम.एल. ऋषि, पूर्व पार्षद दयाशंकर गिरी, अहसान कुरैशी, वेद सरपंच पाखल, पूर्व पार्षद वासवानंद, सरदार इंद्रपाल सिंह, रिजाम अहमद, राजा भैय्या, जे.पी. गौतम, सुंदरलाल चुघ, गिर्राज लोहिया, गिर्राज सरपंच, कन्हैया सरपंच, वेदपाल सरपंच, डा. अकबर, आतता सरपंच, मसूंर हावी, ईरशाद सरपंच, फारुक ठेकेदार जयशीद, हाजी अख्तर, जुम्मा फौजी, जमशेर, सूरजमल, शरीफ खां फौजी, मुश्ताक खान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: